बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, क्रुश रास्ता को किया गया याद

पादरी की हवेली चर्च में सादगीपूर्ण तरीके से गुड फ्राइडे मनाया गया. साथ ही मिस्सा बलिदान की परंपरा का भी निर्वहन किया गया. बाइबल वचनों से गुड फ्राइडे के महत्व को बताया गया.

good friday in patna
good friday in patna

By

Published : Apr 3, 2021, 7:34 AM IST

पटना: सिटी के पादरी की हवेली चर्च में सादगीपूर्ण तरीके से गुड फ्राइडे मनाया गया. काफी कम लोगों की उपस्थिति में चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ और प्रभु यीशु के क्रूस रास्ता को याद किया. वहीं, गुड फ्राइडे के मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में देश दुनिया को कोरोना जैसे गंभीर बीमारी से मुक्ति की प्रार्थना की गई.

प्रार्थना सभा के दौरान क्रुस रास्ता के अलावा क्रुस वाणी पर फादर ने अपनी बात रखी. साथ ही मिस्सा बलिदान की परंपरा का भी निर्वहन किया गया. बाइबल वचनों से गुड फ्राइडे के महत्व को बताया गया.

ये भी पढ़ें:बिहार में जहरीली शराब से मौतों पर बोले CM नीतीश- अधिकारियों की टीम कर रही जांच

फादर ने बताया कि प्रभु यीशु ने मानव जाति के लिए अपना बलिदान दिया. हमें उनके बलिदान को याद कर प्रेम और शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए. इससे हमें पीड़ादायक रूपी क्रुस से मुक्ति मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details