पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण देश में करीब 3 लाख लोगों की जान गई है. वहीं, बिहार में भी करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई है. ऐसे में मृत आत्माओं की शांति के लिए राजधानी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां मेयर सीता साहू(Sita Sahu) ने भी 2 मिनट का मौन रखा.
ये भी पढ़ें- CPI-ML का 'अपनों की याद, हर मौत को गिनें हर गम को बांटें' अभियान, हर रविवार को श्रद्धांजलि सभा
पटनदेवी मंदिर में पूजा
कोरोना महामारी के दौर में संक्रमण होने से जितने भी लोगों की मौत हुई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए पटना की मेयर सीता साहू के नेतृत्व में आलमगंज स्थित शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर परिसर में प्रार्थना और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पटनदेवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी भी मौजूद रहे.
ईश्वर सभी को स्वस्थ रखें- मेयर
मेयर सीता साहू ने कहा कि देश और अपने प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. हर किसी ने अपने परिवार, रिश्तेदार या जान-पहचान वालों को खोया है, ऐसे में हमारी कशिश है कि कम से कम उन आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और ईश्वर से कामना करें कि सभी बीमार को जल्द स्वस्थ करें.
प्रार्थना करतीं मेयर सीता साहू जनकल्याण के लिए प्रार्थना
इस दौरान महंत विजय शंकर गिरी ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए पटनदेवी मंदिर में विशेष तौर पर अरदास लगाई. जनकल्याण के लिए मां भगवती से प्रार्थना की गई.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता के बोल- डॉक्टर कोरोना को उतना ही जानते हैं, जितनी सोनिया गांधी हिंदी
कोरोना महामारी का कहर
आपको बताएं कि बिहार में अबतक 7 लाख 17 हजार 215 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि इनमें से 9 हजार 492 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ने लगी है. रविवार को 487 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 8 लोगों की मौत हुई है.