बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का निरीक्षण - प्रत्यय अमृत ने किया गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का निरीक्षण

औचक निरीक्षण के दौरान प्रत्यय अमृत ने दवा वितरण काउंटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, रजिस्ट्रेशन काउंटर और ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया. उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया.

Pratyam Amrit
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत

By

Published : Dec 2, 2020, 7:02 PM IST

पटना:स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पटना सिटी का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है. इसे सभी तरह की सुविधाओं से लैस करना सरकार की प्राथमिकता है.

औचक निरीक्षण के दौरान प्रत्यय अमृत ने अस्पताल के अधीक्षक, डॉक्टर और प्रबंधक से मिलकर समस्याओं को जाना. उन्होंने अस्पताल में दवा वितरण काउंटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, रजिस्ट्रेशन काउंटर और ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया. उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश दिया.

"गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई है. जो भी कमी है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. अगली बार जब यहां आऊंगा तब सुधार दिखने लगेगा. इमरजेंसी वार्ड में काफी सुधार की जरूरत है. डॉक्टर की पोस्टिंग हो या अन्य मामले, सभी पर हमलोग ध्यान दे रहे हैं."- प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details