बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAB पर विवाद के बाद आज पहली बार CM नीतीश से मिलेंगे प्रशांत किशोर - नागरिकता संशोधन बिल

प्रशांत किशोर के रवैया से पार्टी के नेता काफी नाराज हैं. उनके विरोध के बाद ही पार्टी के कई मुस्लिम लीडर ने भी पार्टी के फैसले पर सवाल खड़ा किया था. ऐसे आज नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात में क्या कुछ होता है, ये देखने वाली बात होगी.

patna
patna

By

Published : Dec 14, 2019, 12:20 PM IST

पटना:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रशांत किशोर लगातार पार्टी के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पीके लगातार कह रहे हैं कि पार्टी संविधान से अलग काम कर रही है और इसको लेकर निशाना भी साध रहे हैं.

CM नीतीश से मिलेंगे Pk
प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर अपना विरोध जताते रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कड़े शब्दों में पीके को चेतावनी दी थी. इन सबके बीच प्रशांत किशोर आज नीतीश कुमार से मिलने पटना आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मुलाकात का समय 4 बजे समय तय हुआ है.

CM नीतीश से मिलेंगे प्रशांत किशोर

नीतीश के सामने रखेंगे अपनी बात
प्रशांत किशोर के विरोध पर पार्टी के कई नेता ने हमला बोला है. इसमें आरसीपी सिंह के साथ मंत्री नीरज कुमार भी हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी प्रशांत किशोर को समझाने की बहुत कोशिश की थी. इसके बावजूद प्रशांत किशोर का रवैया पार्टी लाइन से अलग रहा है. इन्हीं सब विवादों के बीच प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखना चाह रहे हैं.

Pk कर सकते हैं मीडिया से बात
प्रशांत किशोर के रवैया से पार्टी के नेता काफी नाराज हैं. प्रशांत किशोर के विरोध के बाद ही पार्टी के कई मुस्लिम लीडर ने भी पार्टी के फैसले पर सवाल खड़ा किया था. ऐसे में आज नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात में क्या कुछ होता है, ये देखने वाली बात होगी. सूत्रों की माने तो प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मीडिया में अपनी बात रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details