पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. कॉपीराइट मामले में प्रशांत किशोर के खिलाफ शाश्वत गौतम ने केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस डायरी नहीं आने के चलते जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई. कोर्ट ने 12 मार्च को सुनवाई के लिए अगली तारीख तय किया है.
प्रशांत किशोर को फिलहाल राहत नहीं, अग्रिम जमानत के लिए करना पड़ेगा इंतजार - Prashant Kishore
कॉपीराइट के मामले में प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. प्रशांत किशोर पर जालसाजी मामले में अदालत में आज भी सुनवाई नहीं हुई. कोर्ट ने 12 मार्च को सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की है.
डाटा चोरी करने का लगाया गया था आरोप
बता दें कि कंटेट चोरी के मामले में जिला जज ने इस मामले को सेशन जज के पास ट्रांसफर कर दिया था. पिछले 28 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता शाश्वत गौतम ने पीके पर 'बात बिहार की' का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया था.
'12 मार्च को होगी सुनवाई'
प्रशांत किशोर को 12 मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख तय की गई है. बता दें कि पुलिस की डायरी 12 मार्च तक अगर कोर्ट पहुंच जाती है तो इसके बाद जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.