पटना: जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है.
प्रशांत किशोर का ट्वीट
अपने ट्वीटर पर प्रशांत किशोर ने लिखा है कि, धन्यवाद नीतीश कुमार. बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी को बनाए रखने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे.
पार्टी विरोधी दे रहे थे बयान
बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार सीएए को लेकर प्रशांत किशोर पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे. प्रशांत किशोर बीजेपी नेताओं के साथ-साथ पार्टी के स्टैंड को भी कठघड़े में ला रहे थे.
नीतीश कुमार ने उनसे साफ कह दिया था कि अगर आपको कहीं जाना है तो आप जा सकते हैं. दरवाजा खुला है. पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.