पटना: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे. संक्रमण के मामले को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. जनता कर्फ्यू के बाद अब तक लॉकडाउन को 2 बार बढ़ाया जा चुका है. इसको लेकर लेकर चुनावी रणनीतिकार सह जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
बोले प्रशांत किशोर- केवल लॉकडाउन से कोरोना पर जीत संभव नहीं - बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या
प्रशांत किशोर ने कहा कि लॉकडाउन के लागू होने के बाद अब तक स्थिति और खराब हुई है. हम अपनी रणनीति को बदलने के लिए तैयार नहीं है.
'पिछले 40 दिनों में स्थिति हुई खराब'
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि 'हम जैसे भी आकलन करें. लेकिन पिछले 40 दिनों में स्थिति खराब ही हुई है. लेकिन, हम सच्चाई स्वीकारने और अपनी रणनीति बदलने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि केवल लॉकडाउन से हम कोरोना से नहीं जीत सकते.
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
गौरतलब है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. बढ़ रहे संक्रमण के कारण केंद्र सरकार और बिहार सरकार परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 39 हजार के पार हो चुकी है. इस वायरस के दंश के कारण 13 सौ से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 485 हो चुकी है. जबकि, 4 लोगो की मौत भी हो चुकी है.