पटना: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर अपने जन सुराज अभियान (Prashant Kishore Pad Yatra In West Champaran) के तहत महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज से पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रमसे बिहार में 3500 किलोमीटर की पदयात्रा’ शुरू करेंगे. प्रशांत किशोर की यह यात्रा 12-18 महीनों तक चलेगी, जिसके बाद उनके व्यापक रूप से राजनीति के क्षेत्र में नए सिरे से कदम रखने की संभावना व्यक्त की जा रही है. प्रशांत किशोर ने इस यात्रा से पहले पटना में पूजा- अर्चना की और उसके बाद बड़े काफिले के साथ रवाना हुए हैं.
पढ़ें- 'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'
जनसुराज पदयात्रा LIVE UPDATE:
वैशाली: बिहार के चंपारण से जन सुराज की पदयात्रा(Jan Suraj Yatra from Champaran) शुरू करने से पहले हाजीपुर के रामाशीष चौक पर लोगों ने प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया. गाजे-बाजे के बीच प्रशांत किशोर के चाहने वाले पहले से ही मौके पर मौजूद थे. चंपारण जाने के दौरान प्रशांत किशोर के गाड़ियों का काफिला जैसे ही रामाशीष चौक पहुंचा, उनका सुधीर शुकला की अगुआई में जोरदार स्वागत किया गया.
पटना से चंपारण के लिए निकले प्रशांत किशोर का काफिला वैशाली के हाजीपुर पहुंचा. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये कदम उनका एक छोटा सा प्रयास है.
बेतिया-प्रशांत किशोर थोड़ी देर में पहुंचेंगे भितिहरवा आश्रम. बेतिया से भितिहरवा आने के दौरान लोगों ने रास्ते में किया स्वागत.
राजधानी पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज भित्तिहरवा स्थित गांधी आश्रम से जन सुराज यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस पदयात्रा की कुल दूरी 3500 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है. इसे पूरा करने में करीब 12 से 15 महीने लगने की संभावना है. वहीं बिहार के कई शहरों, गांवों और कस्बों तक जाकर प्रशांत किशोर खुद लोगों से संवाद करेंगे. बताया जाता है कि इस जन सुराज पदयात्रा के लिए पटना से पश्चिमी चंपारण जाने से पहले प्रशांत किशोर ने पूजा-अर्चना की और जनसुराज यात्रा की शुरुआत करने के लिए पश्चिम चंपारण के लिए निकल गये.