बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prashant Kishor: एक बार फिर जन सुराज पदयात्रा शुरू, अब तक 2800 किमी तय किए प्रशांत

प्रशांत किशोर ने एक बार फिर जन सुराज पदयात्रा शुरू कर दी है. समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की. अब तक प्रशांत 2800 किलोमीटर तक यात्रा कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 3:28 PM IST

बिहार में जन सुराज पदयात्रा

पटनाः बिहार में जन सुराज पदयात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर एक बार फिर लोगों से मिलने का काम करने लगे हैं. रविवार को नव ऊर्जा के साथ यात्रा आगाज किया गया. समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पदयात्रा का उद्देश्य नए बिहार की बुनियाद रखना है. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों से बातचीत के जरिए बेरोजगारी, पलायन, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर 15 वर्षों के लिए पंचायत स्तर पर बिहार के विकास का प्लान तैयार करना है.


यह भी पढ़ेंःBihar Teacher Recruitment: 'शिक्षा मंत्री से स्लिप ऑफ टंग नहीं हुआ, RJD की सोची-समझी रणनीति है'- प्रशांत किशोर


गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी बना मुद्दाः प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि एक अच्छी सोच व व्यवस्था को लेकर पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. मेरी सोच ऐसी व्यवस्था बनाना है, जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके. समाज में अच्छी सोच वाले व्यक्ति की तलाश कर उन्हें प्रेरित करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार आजादी के 75 साल बाद भी सबसे पिछड़ा राज्य है. गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते लोगों का बुरा हाल है.

2800 किलोमीटर हो चुकी है यात्रः प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार के लोगों को जमीनी स्तर पर मदद करनी है. लोगों से संवाद के जरिए उनकी समस्याओं को जानना है. बिहार के लोगों के लिए, बिहार के विकास के लिए अगले 15 वर्ष में विकास का विजन भी तैयार करना है. प्रशांत किशोर अब तक 7 जिलों में 2800 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं. पिछले साल पदयात्रा की जब शुरुआत हुई थी, तब प्रशांत किशोर ने बताया था पदयात्रा 3500 किलोमीटर की होगी. लेकिन जैसे-जैसे जनता का जुड़ाव होता गया, उसी के साथ जिलों में पदयात्रा का सफर बढ़ता गया.

एक बार यात्रा शुरूः प्रशांत किशोर ने पिछले साल 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर बिहार में जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत गांधी आश्रम भितरिहवा से की थी. लेकिन बीते 15 मई को स्वास्थ्य कारणों से यात्रा को कुछ दिनों के लिए इस वादे के साथ स्थगित कर दिया था कि वापस वहीं से शुरुआत करूंगा, जहां रोक रहा हूं. प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से किए वादे को निभाते हुए रविवार को समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड से यात्रा फिर से शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details