बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन मूल उद्देश्यों के साथ प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे पदयात्रा - ईटीवी भारत न्यूज

प्रशांत किशोर आगामी 2 अक्तूबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से पदयात्रा शुरू (Prashant Kishor Pad Yatra from West Champaran) करेंगे. उन्होंने लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

2 अक्टूबर से शुरू करेंगे प्रशांत किशोर पदयात्रा
2 अक्टूबर से शुरू करेंगे प्रशांत किशोर पदयात्रा

By

Published : Sep 27, 2022, 11:12 PM IST

पटना:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करवाने के लिए पदयात्रा करेंगे. किशोर की यह यात्रा गांधी जयंती के दिन 2 अक्तूबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी. यह यात्रा तीन हजार किलोमीटर की होगी. प्रशांत किशोर ने आने वाले 10 वर्षों में बिहार को देश के शीर्ष दस राज्यों में शामिल करने के संकल्प के साथ जन सुराज अभियान के तहत इस पदयात्रा से जुड़ने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:ललन सिंह बोले- 'झूठ बोल रहे हैं प्रशांत किशोर, काहे ला कोई उनको ऑफर करेगा'

तीन मूल उद्देश्यों के साथ पदयात्रा:प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस पदयात्रा के तीन मूल (Pad Yatra Of Prashant Kishor) उद्देश्य हैं, 'समाज की मदद से जमीनी स्तर पर सही लोगों को चिह्न्ति करना, उनको एक लोकतांत्रिक मंच पर लाने का प्रयास करना तथा स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं को बेहतर तरीके से समझना और उनके आधार पर नगरों एवं पंचायतों की प्राथमिकताओं की सूची बनाना और उनके विकास का ब्लूप्रिंट तैयार करना है.

यह भी पढ़ें:'फेविकोल कंपनी वाले को सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें'

बिहार के सम्रग विकास के लिए पदयात्रा:उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य बिहार के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक विकास, कृषि, उद्योग और सामाजिक न्याय जैसे 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञों और लोगों के सुझावों के आधार पर अगले 15 साल का एक विजन तैयार करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details