पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाई हुई है. रुझान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में फिर से वापसी हो रही है. आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर पूर्व जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर दिल्ली वासियों को धन्यवाद दिया है.
पूर्व जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत की आत्मा की रक्षा के लिए खड़े होने के लिए दिल्ली का धन्यवाद.' पीके ने इस ट्वीट के बहाने केंद्र की नरेद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. पीके संविधान की रक्षा करने और सीएए का विरोध करने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की बात कह चुके हैं.
दिल्ली चुनाव को लेकर पीके का ट्वीट
जेडीयू से नाता तोड़ने से पहले पीके की बीजेपी नेताओं के प्रति तल्खी बढ़ गई. उनके निशाने पर न सिर्फ बिहार बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी रहे बल्कि गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधने से गुरेज नहीं किया. 27 जनवरी को ट्वीट कर पीके ने गृह मंत्री के बयान पर हमला करते हुए कहा, '8 फरवरी को दिल्ली में EVM का बटन तो प्यार से ही दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में ना पड़े.'
'नीतीश पीके के राहें हुई जुदा'
बता दें कि प्रशांत किशोर इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल के लिए रणनीतिकार के तौर पर काम कर रहे हैं. वहीं जेडीयू से बाहर निकाले जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया. 29 जनवरी को अपने आखिरी ट्वीट में सीएम नीतीश को धन्यवाद देते हुए कहा कि ' माननीय नीतीश कुमार जी मेरी शुभकामनाएं है कि आप बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बने रहें.'
शाह को दे चुके हैं चुनौती
प्रशांत किशोर नागरिकता कानून और एनआरसी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे चुके हैं. उन्होंने गृह मंत्री को ट्वीट कर कहा था कि अगर आप नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध करने वालों की परवाह नहीं कर रहे हैं, तो फिर क्यों नहीं आगे बढ़ जाते हैं और इसे लागू करने की कोशिश करते हैं?