पटना:मुख्यमंत्री नीतीश के बयान को लेकर देश भर में भूचाल मचा हुआ है. कभी नीतीश कुमार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल चुके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोरने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार को जितना बड़ा नेता मानते हैं, उतने वो बड़े है नहीं. 45 विधायकों वाले पार्टी को चला रहे नीतीश कुमार को 75 साल की उम्र में कोई नहीं पूछ रहा है.
प्रशांत किशोर से नीतीश की बताई हैसियत:उन्होंने कहा कि बिहार में खूब हल्ला हुआ कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री के फेस नीतीश होंगे. नीतीश को संयोजक तक तो बनाया नहीं गया और ना ही कोई तरजीह दे रहा है. खुद से मुंह मियां मिट्ठू होने वाली बात है. नीतीश कुमार की क्या हैसियत है कि वो सयोजक बन जाएंगे. अगर आप ऑर्डर में देखें, तो सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, उसके बाद तृणमूल, फिर डीएमके है, जो पूरे-पूरे राज्य जीतकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास 45 विधायक हैं. वे अपने राज्यों में जीतने का दावा कर सकते हैं.
"लोकसभा चुनाव होने दीजिए नीतीश कुमार की राजनीतिक कहानी का अंत होने वाला है. अब कोई तरजीह नहीं दे रहा है. अनाप शनाप बयान दे रहे हैं. सब कोई उन्हें जितना बड़ा नेता मान रहे थे, उतने वो बड़े नेता नहीं है."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पदयात्रा