पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. राज्य की प्रमुख पाटियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है.
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बिहार का भाग्य बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी। सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है। भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी. नीतीश जी कम से कम अपने नेता अमित शाह के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए'.