बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार को pk का जवाब, कहा- 'आपकी तरह मेरा रंग नहीं' - Nitish Kumar showed PK out of the way

प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार आप क्यों इतना गिर गए कि आपको झूठ बोलना पड़ा कि आपने मुझे जेडीयू में शामिल क्यों और कैसे किया!

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 28, 2020, 9:24 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीटर के जरिए पलटवार किया है. दरअसल, नीतीश कुमार ने कहा था कि पीके को जहां जाना है वे जाए. इसपर पीके ने कटाक्ष किया है. पीके ने ट्वीट कर कहा है कि, 'आपके रंग की तरह मेरा रंग नहीं है. आपको झूठ बोलने की क्या जरूरत पड़ गई.'

प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार आप क्यों इतना गिर गए कि आपको झूठ बोलना पड़ा कि आपने मुझे जेडीयू में शामिल क्यों और कैसे किया! आपकी ओर से पूरी नाकामयाब कोशिश की गई कि आपकी तरह मेरा भी रंग हो जाए! और अगर आप सच बता रहे हैं और उसपर जो यकीन कर रहे हैं, तो आपमें इतनी भी हिम्मत नहीं है कि आप अमित शाह द्वारा सुझाए गए किसी व्यक्ति की बात सुनें?

ये भी पढ़ें: CM नीतीश का pk को दो टूक- 'जहां जाना है जाइए और अपनी दुकान चलाइए'

सीएम ने दिखाया था बाहर का रास्ता
पटना में मंगलवार को सीएम आवास में हुई जदयू की बैठक में नीतीश कुमार ने दो टूक लहजे में पीके को संदेश दे दिया कि अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहता है तो जाए, लेकिन ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि जेडीयू सामान्य लोगों की पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details