बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोगों की मौत हो जाए और अहंकारी मुखिया देखने तक नहीं जाते', जहरीली शराब से मौत मामले में नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर - ईटीवी भारत बिहार

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को अहंकारी करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार धरती पर एकमात्र ऐसा राज्य है जहां दुखद मौत हो जाए और सूबे का मुखिया आता तक नहीं है. नीतीश कुमार को पता है कि जनता किसी को भी वोट दे मुख्यमंत्री वही बन जाएंगे, यही उनके अहंकार का कारण है. पीके ने जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर सीएम पर जमकर हमला किया. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर
नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 1:17 PM IST

नीतीश कुमार अहंकारी बन गए हैं'- PK

पटना:सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की संदिग्ध मौत की घटना ने एक बार फिर से बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोल दी है. इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते हैं.

'नीतीश कुमार अहंकारी बन गए हैं'- PK: प्रशांत किशोर ने कहा है कि जनता ने मुख्यमंत्री आपको बनाया है. जहरीली शराब से लोगों की मौत हो गई, परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. जिलाधिकारी को नहीं जनता ने आपको चुना है. बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और ये आदमी पॉकेट में हाथ डालकर कहता था कि जो पिएगा वो मरेगा.

ईटीवी भारत GFX

"ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है बिहार की जनता की है. आपके बच्चों का जिसने निवाला छीन लिया, आपके बच्चों की जिसने पढ़ाई की व्यवस्था भंग करके अनपढ़ बना दिया. उस आदमी को आप जाकर वोट देते हैं, तो आपसे बड़ा गुनहगारकौन है?"-प्रशांत किशोर,संयोजक, जन सुराज

'जनता ज्यादा बड़ी गुनाहगार':प्रशांत किशोर ने इस दौरान जनता को सबसे बड़ा गुनाहगार करार दिया और कहा कि नेता तो अपनी कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, जनता की क्या मजबूरी है? प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इसमें सबसे बड़ी दुखद बात ये है कि बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि देखने तक नहीं गया.

जहरीली शराब से मौत मामला: बता दें कि सीतामढ़ी में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं गोपालगंज में भी पांच लोगों की मौत हुई है. हालांकि गोपालगंज डीएम ने प्रेस रिलिज जारी कर जहरीली शराब से मौत होने का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें-

बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव

गोपालगंज में 5 लोगों की संदिग्ध मौत, बोले डीएम- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details