बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को कहा THANK YOU - पीके ने राहुल गांधी को दिया धन्यवाद

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ नागरिकों के आंदोलन में शामिल होने के लिए धन्यवाद राहुल गांधी जी. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पब्लिक प्रोटेस्ट के अलावा एनआरसी को रोकने के लिए जरूरी है कि राज्य भी इसे नकारें.

Prasant kishore  thanks Rahul Gandhi
पीके ने राहुल गांधी को दिया धन्यवाद

By

Published : Dec 24, 2019, 11:01 AM IST

पटना:पूरे देश में एनआरसी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. कई संगठन अभी भी सड़क पर उतरकर इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. वहीं प्रशांत किशोर ने एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है.


आंदोलन में शामिल होने के लिए दिया धन्यवाद
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ नागरिकों के आंदोलन में शामिल होने के लिए धन्यवाद राहुल गांधी जी. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पब्लिक प्रोटेस्ट के अलावा एनआरसी को रोकने के लिए जरूरी है कि राज्य भी इसे नकारें. हमें उम्मीद है कि आप कांग्रेस प्रेसिडेंट को मनाकर आधिकारिक तौर पर घोषणा करवाएंगे कि कांग्रेस शासित राज्यों में एनआरसी लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:CAA विरोध के चलते US ने जारी किया परामर्श- भारत यात्रा से बचें अमेरिकी नागरिक

लगातार विरोध कर रहे प्रशांत किशोर
बता दें कि एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार देश के राजनेताओं और राजनीतिक दलों को सुझाव दे रहे हैं. नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद से ही प्रशांत किशोर अपने ट्विटर बम से चर्चा में हैं. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मिलकर इस्तीफे की पेशकश भी कर दी थी. जिसे नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल का दोनों सदनों में जदयू ने समर्थन किया है. लेकिन प्रशांत किशोर इसका विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details