पटना: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी के कदम की सराहना की है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव का सामना करने जा रहे 'चुनावी रूप से कमजोर' अमेरिका के राष्ट्रपति पर भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा कुछ सार्थक लाभ उठाने के लिए एक रणनीतिक और स्मार्ट कदम है. उन्होंने कहा कि हमारे सबसे बड़े फायदों में से एक है 'संख्याओं' का उपयोग करना, जैसे पहले कभी नहीं देखा गया. लोकतंत्र में यह काफी मायने रखता है.
ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम से मोदी की बढ़ी लोकप्रियता
बता दें ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद पूरे विश्व में मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी ने रविवार को टेक्सास के एनआरजी (NRG) स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मोदी ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार'. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प भी 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.