पटनाः चुनाव परिणाम के बाद जीते प्रत्याशी आलाकमान के निर्देश पर पटना में डेरा डाले हुए हैं. मोतिहारी से नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी अपने सरकारी आवास पर हैं. मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी आलाकमान का जो फैसला होगा, उसका वो पालन करेंगे.
पूर्व मंत्री ने जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद, दिवाली की भी दी शुभकामनाएं
मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बीजेपी आलाकमान का जो फैसला होगा, उसका पालन करेंगे.
प्रमोद कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के कामों के आधार पर जनता ने एनडीए को एक बार फिर से मौका दिया है. इसके लिए बिहार की जनता को शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने मोतीहारी की जनता को धन्यवाद दिया. पूर्व मंत्री ने लोगों को दिपावली की शुभकामनाएं दी और सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने की अपील की.
रविवार को विधायक दल की बैठक
बता दें कि 15 नवंबर को बीजेपी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी. उसके बाद एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. फिर सरकार बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.