पटनाः जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मानव कतार का आयोजन किया. शिक्षा में सुधार और बेरोजगारी को लेकर पूरे बिहार में विद्यालय के बाहर मानव कतार के माध्यम सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया. वहीं, रालोसपा के मानव कतार पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार का कहना है कि कुशवाहा सियासत में बरकरार रहने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं.
'कभी सत्ता संभलते थे, अब सड़क पर कुशवाहा'
प्रमोद कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा कि फिलहाल वो रोड पर हैं. कभी वो केंद्र में सत्ता संभालते थे, लेकिन आज वो सड़क पर हैं. बीजेपी नेता ने कुशवाहा के मानव कतार ते ड्रामा करार दिया. जल जीवन हरियाली को लेकर बने मानव श्रृंखला पर प्रमोद कुमार का कहना है कि पर्यावरण के प्रति बिहार ने पूरे विश्व को एक संदेश दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा का मानव कतार ये भी पढ़ेंः बोले कुशवाहा- जो शिक्षा और रोजगार की बात करेगा, अब वही राज करेगा
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार के लोग पर्यावरण को लेकर सचेत हैं. जल-जीवन हरियाली अभियान के माध्यम से आम लोग स्वस्थ रह सकते हैं. कुशवाहा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में शिक्षा मंत्री रहकर कुछ नहीं कर पाये, अब सड़क पर उतर कर शिक्षा में सुधार को लेकर ड्रामेबाजी कर रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट शिक्षा के मुद्दे पर कुशवाहा के निशाने पर नीतीश
बता दें कि 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाई थी. जिसे बीजेपी ने समर्थन भी दिया था. वहीं, कुशवाहा शिक्षा में सुधार को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए शुक्रवार को मानव कतार बनाया. इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मानव संसाधन राज्य मंत्री रहते हुए शिक्षा में सुधार को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. फिलहाल विपक्ष में रहकर कुशवाहा शिक्षा के मुद्दे पर लगातार नीतीश कुमार को घेर रहे हैं.