पटनाः कोरोना महामारी के कारण गुरु गोविंद सिंह के 354 में प्रकाश पर्व में पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते थे. लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या काफी घट गई है. हालांकि 354वें प्रकाश पर्व की तैयारी पूरे विधि-विधान और धूमधाम से की गई है.
इस वर्ष भी हो रहे हैं तमाम कार्यक्रम
प्रत्येक वर्ष जिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. सभी इस वर्ष भी हो रहे हैं. गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भीड़ भार अधिक ना हो, इसके लिए प्रशासन ने सख्त हिदायत दी थी. इसलिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. ट्रेनों के परिचालन कम होने के कारण अधिक श्रद्धालु इस बार पटना नहीं पहुंच पाए हैं.
तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा ये भी पढ़ें- प्रवासी बिहारियों को लुभाने में लगे नीतीश, सीएम आवास में बनाएंगे टास्क फोर्स
कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन
जो भी लोग गुरुद्वारा आ रहे हैं. सबसे पहले उनके हाथों को सैनेटाइज करवाया जा रहा है. मास्क पहने लोगों को ही अंदर आने की इजाजत दी जा रही है. गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य रंजीत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी का तो असर है ही. साथ ही ज्यादातर हमारे लोग किसान आंदोलन में शामिल हैं. लोगों के कम पहुंचने का यही एक बड़ा कारण है.
तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा ये भी पढ़ें- 19 फरवरी से बिहार विधानमंडल सत्र, कैबिनेट में 18 एजेंडों पर लगी मुहर
कोरोना खत्म होने की वाहेगुरु से की कामना
उत्तर प्रदेश से आए कुछ लोगों ने बताया कि इस वर्ष पहले की तरह रौनक नहीं दिख रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण है कोरोना महामारी. दूसरा बड़ा कारण है किसान आंदोलन. ज्यादातर सिख समुदाय के लोग किसान आंदोलन में शामिल हैं. लोगों ने बताया कि हमने इस बार वाहेगुरु से कामना की है कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस पूरे विश्व से खत्म हो. दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन भी खत्म हो. सरकार किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.
श्रद्धालुओं ने बताया कि पूजा पाठ में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो रही है. नगर कीर्तन किया जाता था, प्रभात फेरी निकाली जाती थी, सभी चीजें इस वर्ष भी हो रही हैं. 20 जनवरी को प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.