पटनाःराजधानी पटना में प्रकाश पर्व को लेकर कई जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. गुरू नानक देव महाराज जी का 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर में मनाया जा रहा है. वहीं गुरू गोविंद सिंह का 393 वां प्रकाश पर्व तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मनाया जा रहा है. दोनों ही पर्व के लिए सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है.
350 वें प्रकाश पर्व की याद दिला रहा ये प्रकाश पर्व
इस बार पटनासिटी में गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश गुरु पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. जो 2 जनवरी तक चलेगा. वहीं गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर में शुरू है. उसके लिए भी सरकार की ओर से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. दोनों प्रकाश पर्व की जानकारी के लिए राजधानी पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर सरकार की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. जो 350 वें प्रकाश पर्व की याद दिला रहा है.