बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रकाश झा और VIP के प्रवक्ता की बंद कमरे में मुलाकात, राजनीति गलियारे में सुगबुगाहट - प्रकाश झा ने वीआईपी के प्रवक्ता से मुलाकात की

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा राजनीतिक महत्वाकांझा भी रखते हैं. बुधवार काे जब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से (Prakash Jha meets VIP spokesperson) उनकी बंद कमरे में मुलाकात हुई तो फिर सियासी गलियारे में गुना भाग शुरू हो गया.

प्रकाश झा
प्रकाश झा

By

Published : Nov 2, 2022, 9:17 PM IST

पटना: गंगाजल, राजनीति और आरक्षण जैसी हिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर प्रकाश झा बुधवार को पटना (Prakash Jha in Patna) पहुंचे. इस दौरान उनकी मुलाकात विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात की चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है. बता दें कि प्रकाश झा की राजनीतिक महत्वाकांझा भी है. वे बेतिया लोकसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव में RJD को जिताने के लिए VIP ने बनाया खास प्लान, बोले मुकेश सहनी- BJP को हराना हमारा मकसद


राजनीति की बात तो होगी हीः प्रकाश झा और देव ज्योति के बीच बंद कमरे में लंबी (Prakash Jha meets VIP spokesperson) बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद प्रकाश झा ने तो पत्रकारों से कोई बात नहीं की लेकिन देव ज्योति ने कहा कि पुरानी जान पहचान है. वे पटना आए थे, इस कारण मिलने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात को लेकर राजनीति अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर राजनीति से जुड़े दो व्यक्ति एक साथ बैठेंगे तो राजनीति की बात तो होगी ही.

इसे भी पढ़ेंः समाज की सच्चाई से रूबरू कराती हैं प्रकाश झा की फिल्में

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनातेः प्रकाश झा (Prakash Jha) फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. ये ज्यादातर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं. पटना के पी एंड एम मॉल और जमशेदपुर में पी एंड एम हाई-टेक मॉल के भी मालिक हैं (Prakash Jha, Owner of Malls). प्रकाश झा की पहली फिल्म 1984 में हिप हिप हुर्रे के निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की. प्रकाश को दामुल (1984), मृत्युदंड (1997), गंगाजल (2003), अपहरण (2005) के लिए जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details