पटनाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया. जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां रूक गई. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों के लिए आर्थिक पैकेज के रूप में 20 लाख करोड़ देने की घोषणा की. ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से आर्थिक पैकेज का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रजा शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया है.
ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वर्तमान में चालक, वाहन मालिक और मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं. ऐसे में सरकार विशेष आर्थिक पैकेज दें. ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें 20 लाख करोड़ की पैकेज का लाभ नहीं मिला है. शुक्रवार को पटना सिटी के जीरो माइल स्तिथ ट्रांसपोर्ट नगर में प्रजा शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका.