बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्टरों के समर्थन में प्रजा शक्ति पार्टी ने फूंका PM का पुतला, आर्थिक पैकेज की मांग - प्रजा शक्ति पार्टी ने फूंका पीएम का पुतला

ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि आर्थिक पैकेज से उन्हें लाभ नहीं मिला है. ऐसे में उन्सहें आर्थिक पैकेज की जरुरत है. प्रजा शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर मदद की मांग की है. मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

patna
का पुतला दहन करते प्रजा शक्ति पार्टी के नेता

By

Published : Jun 5, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 10:58 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया. जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां रूक गई. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने अलग-अलग सेक्टरों के लिए आर्थिक पैकेज के रूप में 20 लाख करोड़ देने की घोषणा की. ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से आर्थिक पैकेज का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रजा शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंक कर विरोध जताया है.

ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वर्तमान में चालक, वाहन मालिक और मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं. ऐसे में सरकार विशेष आर्थिक पैकेज दें. ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें 20 लाख करोड़ की पैकेज का लाभ नहीं मिला है. शुक्रवार को पटना सिटी के जीरो माइल स्तिथ ट्रांसपोर्ट नगर में प्रजा शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका.

पेश है रिपोर्ट

मदद नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

प्रजा शक्ति पार्टी के अध्यक्ष मोहमद जाहिद उर्फ गुड्डू खान ने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया. मगर चालक-मालिक और मजदूर अभी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ट्रांसपोर्टरों के हालात पर ध्यान नहीं दे रही है. मोहम्मद जाहिद ने कहा कि अगर सरकार ट्रांसपोर्टरों पर ध्यान नहीं देगी तो उग्र आंदोलन होगा.

ट्रांसपोटर्रों के समर्थन में नारेबाजी
Last Updated : Jun 5, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details