बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मसौढ़ी में 50 हजार किसानों को मिल रहा 'सम्मान निधि' का लाभ, बोले- खेती में होती है सहायता - masaurhi news

पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के करीब 50 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. किसानों ने ईटीवी भारत को बताया कि इससे खेती में घर से लगने वाली पूंजी में थोड़ी राहत मिली है.देखें रिपोर्ट..

किसान
किसान

By

Published : Jul 11, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 4:54 PM IST

पटनाः केन्द्र की मोदी सरकार (Central Government) किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना' चला रही है. जाहिर है योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है. लेकिन धरातल पर यह योजना कितनी सफल है और किसानों को लाभ मिलने की वास्तविकता क्या है, इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम पटना के मसौढ़ी के सुधीरचक गांव पहुंची और दर्जनों किसानों से बातचीत की.

इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी: बैंकों की ओर से किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का कार्य शुरू, 27 फरवरी तक चलेगा अभियान

मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर स्थित सुधीरचक गांव में के दर्जनों किसानों ने बताया कि इस योजना के तहत तीन किस्तों में उन्हें कुल 6 हजार रुपये की राशि मिल जाती है, जिससे काफी राहत मिलती है. इससे वे समय पर खाद, बीज खरीद पाते हैं. इस राशि से यह फायदा जरूर हुआ है कि अब घर से पूंजी कम लगानी पड़ती है.

जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि अनुमंडल के करीब 50 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. मसौढ़ी में करीब 20,000 धनरूआ में 25,000 और पुनपुन में करीब 10,000 किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. किसानों के लिए यह योजना संजीवनी की तरह काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- गया: इस योजना के तहत 5 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा KCC

वहीं आगे उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए पूरे प्रखंड में जन जागरण का भी काम हो रहा है. योजना से वंचित किसानों को सलाहकारों की मदद से पंजीकरण कराकर जोड़ने का भी काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details