पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पटना के गर्दनीबाग इलाके में रहने वाली कुमारी प्राची ने 95.80% मार्क्स लाकर बिहार का नाम रोशन किया है.
बता दें कि प्राची पीसीबी स्ट्रीम की टॉपर बनी है. परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद प्राची के पूरे घर में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए प्राची ने बताया कि उन्होंने लगन और मेहनत के साथ अपना बेस्ट दिया था. परिणाम को लेकर वो आश्वस्त थी.
परिवार और शिक्षकों को दिया श्रेय
परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद प्राची ने बताया कि वे अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के टीचर्स और अपने दोस्तों को देती हैं. उन्होंने बताया कि परिणाम को लेकर वे अश्वास्त थी. लेकिन इतने बेहतर परिणाम आएंगे, इसकी कल्पना नहीं की थी. उनके परिवार ने उनाका पूरा सपोर्ट किया है. जिस वजह से इतने बेहतर परिणाण आए हैं.
अपने परिवार के साथ प्राची एनसीईआरटी की किताबों से किया अध्ययन
प्राची ने अगले साल परीक्षा देने वाले छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि एनसीईआरटी की किताबें ज्यादा पढ़ें. क्योंकि ज्यादातर प्रश्न इन्हीं किताबों से पूछे जाते हैं. अपने दोस्तों और परिवार के साथ भरपूर समय बिताएं और साथ में पढ़ाई भी करें.
'शुरू से ही पढ़ने में तेज है प्राची'
प्राची की मां उषा कुमारी ने बताया कि प्राची शुरू से ही पढ़ाई में काफी ध्यान लगाती थी उसे कभी पढ़ाई करने के लिए नहीं बोलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि प्राची काफी अच्छा करेगी और आज परिणाम हमारे सामने है. किसी भी परिवार और एक मां के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. प्राची एक बहुत ही अच्छी बेटी है जो अपना सारा काम भी करती है और साथ ही साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान लगाती हैं.
इस वेबसाइट पर देखें परिणाम
गौरतलब है किकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. छात्र डिजिलॉकर और उमंग ऐप से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट के जारी होने का स्टूडेंट्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे.
इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस वर्ष सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी अधिक रहा है. पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.