पटनाः पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में नामांकन के लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया दिनांक 25 से 27 मार्च तक चलेगा. बता दें कि नामांकन उन्हीं छात्रों का होगा जो पोस्ट ग्रेजुएशन कंबाइंड इंटरेस्ट टेस्ट में क्वालिफाइड हुए हैं.
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट देर से जारी किया है. इस कारण सैंकड़ों छात्र पीजी कोर्स में क्वालीफाई करने के बाद भी नामांकन से वंचित हो गए थे. जिसको लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने तीन दिनों के लिए वंचित छात्रों के लिए नामांकन की तिथि निर्धारित किया है.
मार्च अंत तक शेष सीटों पर नामांकन का निर्णय
बताया जा रहा है कि मगध विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के ही छात्र हैं. इस कारण विशेष स्थिति में नामांकन का निर्णय लिया गया है. जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग और राजभवन को भी दे दी गई है. छात्र-छात्राओं की मांग पर नामांकन समिति की बैठक हुई थी. जिसमें दिनांक 25, 26, और 27 मार्च तक शेष सीटों पर नामांकन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया था.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में नामांकन जारी नामांकन समिति में कई गणमान्यलोग शामिल
नामांकन समिति में साइंस प्रोफेसर एके झा ,सोशल साइंस प्रोफेसर विजय लक्ष्मी, डीन कॉमर्स प्रोफेसर एमपी सिंह, डीन मानविकी डॉ आरके शर्मा, प्रोफेसर आर मिश्रा कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रिंसिपल प्रोफेसर तपन कुमार शांडिल्य,टीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य उपेंद्र प्रसाद सिंह, रसायन शास्त्र के विभागध्यक्ष गिरीश कुमार सिन्हा, सीएल खत्री,प्रोक्टर मनोज कुमार आदि शामिल थे.
अलग-अलग जगहों पर बने काउंटर
बता दें कि नामांकन के लिए कॉमर्स कॉलेज,एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज में काउंटर बनाए गए हैं. काउंसिलग के बाद नामांकन होगा, नामांकन के दौरान छात्र अपने साथ सीएलसी मार्कशीट, माइग्रेशन, फोटोग्राफ तथा मूल के साथ फोटो कॉपी भी लाना होगा. छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा, उन्हें संकाय के अनुसार शुल्क देना होगा.
जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड होगी
सूत्रों के मुताबिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और कॉलेजों के विभागों में 9000 से अधिक सीटें निर्धारित तिथि तक 4000 सीटों पर ही नामांकन नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 18 में 8 कोर्स में एक भी सीट पर नामांकन नहीं हो सका है. इस कोर्स में कितना सीट रिक्त है इसकी जानकारी विश्व विद्यालय प्रशासन जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर रही है.