पटना: पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा आज से बिहार में भेड़ बकरियों के लिए पीपीआर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. विभाग के मंत्री मुकेश सहनी इस मौके पर पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान पटना में मौजदू रहे. इस दौरान पशु स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर उन्होंने पशु चिकित्सकों को कई दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में किसान ज्यादा से ज्यादा पशुपालक बने. किसान अपने पशु के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. इसको लेकर विभाग लागातर पशुपालकों और किसानों के बीच जाकर जागरूक कर रहा है.
यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी को बर्खास्त करने को लेकर विधानमंडल में हंगामा, बोले CM नीतीश- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला
50 लाख भेंड़-बकरियों को लगाया जाएगा टीका
बता दें कि 5 मार्च से लेकर 19 मार्च तक बिहार के 50 लाख भेंड़-बकरियों को पीपीआर टीका लगाया जाएगा. जिससे पशुओं में वायरस जनित बीमारी नहीं हो. मंत्री ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में हम लागातर काम कर रहे है. कई योजना को चलाकर किसान को पशुपालन के लिए प्रेरित भी करते हैं. उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा किसान हमारे विभाग के योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी को बढ़ाएंगे.