बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा: NH 30 पर फेंके मिले पीपीई किट और मास्क, बीमारी को दे रहे न्योता - ईएसआईसी कोविड अस्पताल बिहटा पटना

बिहटा के खेदरपुरा गांव के समीप NH 30 पर यूज किए गए पीपीई किट और मास्क सड़क किनारे फेंक दिए गए. इससे ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा था. बिहटा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत इसे हटाया गया और जलाया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

PPE kit thrown on the road
सड़क पर फेंका पीपीई किट

By

Published : May 23, 2021, 5:21 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां प्रखण्ड क्षेत्र के खेदरपुरा गांव के समीप पटना-आरा NH 30 पर दर्जनों यूज किए गए पीपीई किट और मास्क सड़क किनारे फेंक दिए गए. इससे राहगीरों में डर का माहौल है.

यह भी पढ़ें-बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग

दर्जनों की संख्या में फेंके गए पीपीई किट और मास्क से सफाई अभियान पर सवाल उठ रहा है. गौरतलब है कि पास में ही ईएसआईसी कोविड अस्पताल है. इसी रास्ते से वरीय पदाधिकारी गुजरते हैं, लेकिन किसी की नजर इसपर नहीं गई. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

डरे हुए हैं गांव के लोग
खेदलपुरा निवासी राधा कुमारी ने कहा "यहां पर कई दिनों से पीपीई किट और मास्क फेंका हुआ है. खेदलपूरा गांव में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है. इस तरह से पीपीई किट फेंके जाते रहे तो हमारे गांव में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप हो जाएगा. इस तरह की लापरवाही से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है. स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इसे जल्द से जल्द हटाए.

सूचना मिलने पर पीपीई किट और मास्क हटाया गया
वहीं, इस संबंध में बिहटा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार से बात करने पर पीपीई किट और मास्क फेंके जाने की शिकायत की पुष्टि की है.

"पास में ईएसआईसी अस्पताल है. संभावना जताई जा रही है कि अस्पताल के किसी मरीज के परिजनों द्वारा या एंबुलेंस चालकों द्वारा पीपीई किट और मास्क फेंका गया है. सूचना मिलने के बाद तुरंत इसे हटाया गया और जलाया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है."- डॉ कृष्ण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, बिहटा

यह भी पढ़ें-खगड़िया में ब्लैक फंगस से पहली मौत, पटना एम्स और पीएमसीएच में हुआ था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details