पटना: जिले में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है. शनिवार सुबह से रविवार देर रात तक हुई बारिश ने इसे और विकट बना दिया. पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, बोरिंग रोड समेत राजधानी के अधिकतर इलाकों में कहीं कमर भर तो कहीं घुटने भर पानी भर गया है. पटना के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई है. बिजली नहीं मिलने से पानी का भी संकट गहरा गया है.
बता दें कि भारी बारिश के कारण कुम्हारा सब स्टेशन से बिजली सप्लाई ठप कर दिया गया है. कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा है. लोग कमर भर पानी तैरकर आवागमन कर रहे हैं. बिजली का तार पानी में डूबने के कारण करंट आ सकता है. ऐसे में किसी तहर की कोई अनहोनी न हो, इस कारण बिजली सप्लाई ठप कर दिया गया है. हालांकि इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है. महेंद्रू, सुल्तानगंज, मुसल्लाहपुर इलाके में पेयजल की समस्या हो गई है.
पानी-पानी हुई राजधानी
बता दें कि पूरा का पूरा शहर तालाब बन गया है. बरसों बाद ऐसी बारिश हुई है कि पटना की सड़कों पर नाव चल रही है. एनडीआरएफ के जवान नाव से लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं. सितंबर खत्म होने को है लेकिन कई जगहों पर मॉनसून की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है.
नाव की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया
राजेंद्र नगर में हालत ऐसी हो गई कि यहां नाव की मदद से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. राजेंद्र नगर के कई इलाकों में 5 फीट से अधिक पानी भर गया है. पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद ली गई. नाव से लॉज और हॉस्टल में रह रहे छात्रों को बाहर निकाला गया.