बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pawan Singh: टिकट की होड़ या एक्टिव पॉलिक्स में पावर स्टार की इंट्री..? दिग्गज नेताओं के साथ फोटो पर हो रही चर्चा - Union Minister Nitin Gadkari

भोजपुरी इंडस्ट्री के पाॅवर स्टार पवन सिंह बीजेपी में अपनी पारी को एक्टिव करके (Power Star Pawan Singh) नई जिम्मेदारी के साथ वापसी करने के इच्छुक हैं? अभी ट्वीटर पर पवन ने दो तस्वीरें जारी की है. इनमें वह बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी, विनोद तावड़े और संजय जायसवाल के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के लेकर कयासबाजी शुरू हो गई. लोगों का कहना है कि पवन सिंह जल्द ही...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 9:46 PM IST

पटनाः हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंहइन दिनों सियासी वजहों से चर्चा में हैं. उनके फैन और ट्रोल करने वालों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि वह 5 साल पहले बीजेपी का दामन थामकर अब एक्टिव राजनीति में उतरने को बेताब हैं. ऐसा उनके ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों के कारण हो रहा है. इन तस्वीरों में वह बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ (Pawan Singh share photo With Senior BJp Leader ) दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःAkanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मौत पर भोजपुरी 'पावर स्टार' का छलका दर्द, भावुक होकर कही ये बात

विनोद तावड़े और संजय जायसवाल के साथ तस्वीर से चर्चाः पवन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ एक तस्वीर डाली है. इस तस्वीर में उनके साथ संजय जायसवाल भी मौजूद हैं. इस तस्वीर के साथ पवन ने लिखा है कि दिल्ली स्थित विनोद तावड़े जी के आवास पर एक शिष्टाचार मुलाकात. बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जी का भी आशीर्वाद मिला.

नितिन गडकरी को बताया अभिभावकःविनोद तावड़े के साथ फोटो डालने के बाद पवन सिंह ने दोबारा सड़क परिवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी के साथ भी एक फोटो डाली है. इसमें भी उन्होंने लिखा है कि हमारे अभिभावक नितिन गडकरी जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इस तरह बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर डालने पर लोग इसके कई मायने निकाल रहे हैं.

तस्वीर पर फोलोवर्स ने दी शुभकामनाएंः पवन सिंह के ट्वीटर हैंडल पर बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर जारी करने के बाद उनके फोलोवर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग उन्हें बीजेपी में शामिल होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें टिकट का जुगाड़ लग जाने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग पवन को अगला सांसद बनने की अग्रिम बधाई भी दे रहे हैं. एक ने पवन सिंह को आरा का भावी सांसद तक बता दिया.

ट्रोल भी जमकर किया जा रहाः पवन सिंह को उनके पोस्ट पर बधाई के साथ ही ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ लोगों ने नसीहत भी दी है. एक फॉलोवर ने कहा कि नेताओं से दूर रहिये ये दीमक की तरह सफा चट कर जाएंगे. कुछ ने लिखा है बिहार के जंगलराज से बचा लीजिए. एक ने लिखा है जल्द ही आपकी फिल्मों का भी बहिष्कार होगा. एक ने लिखा है कब से अभिभावक हो गए दोनों रास्ते अलग हैं?? एक ने तो लिख दिया है नाचे गावे वाला सब भी ट्रेनिंग ले रहा है. वहीं एक ट्रोल ने लिखा है कि टिकट ले ले तुम भी, गंगा नहा लो, खूब मौज है रविकिशन, निरहू, तिवारी का. चाकुटारी का गुण सिख लो बस.

Last Updated : Apr 6, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details