पटनाः 11 फरवरी को बिजली कर्मियों की प्रस्तावित 24 घंटे की हड़ताल को ऊर्जा विभाग ने अफवाह बताया है. बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि राज्य में बिजली के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है. बता दें कि बिजली कर्मियों ने बिजली के निजीकरण को लेकर यह हड़ताल बुलायी है.
बोले ऊर्जा मंत्री- बिजली के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं, कर्मी हड़ताल पर गए तो होगी कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि बिजली के कर्मचारी केवल अफवाह पर ध्यान देकर हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिजली के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं लाया है. उन्होंने सभी कर्मियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव
'अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील'
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि बिजली के कर्मचारी केवल अफवाह पर ध्यान देकर हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिजली के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं लाया है. उन्होंने सभी कर्मियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
'होगी सख्त कार्रवाई'
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि कोई कर्मी हड़ताल पर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.