पटना (बाढ़) : बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित बाजार समिति इन दिनों 'डेंजर जोन' में तब्दील हो गया है. इस जगह पर लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है. विगत एक माह के अंदर यहां पर चार लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है और दो व्यक्ति अभी भी इलाजरत हैं.
पटनाः अज्ञात अपराधियों ने पावर ग्रिड कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या - पटना में पावर ग्रिड कर्मचारी की हत्या
बाढ़ थाना निवासी पावर ग्रिड कर्मचारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही बाढ़ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित भीड़ ने गुलाब बाग के पास एनएच-31 को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
पावर ग्रिड कर्मचारी की हत्या
बता दें कि पुलिस एक मामले का उद्भेदन कर ही नहीं पाती की अपराधी फिर से दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं. आज भी पावर ग्रिड कर्मचारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि पावर ग्रिड कर्मचारी पंकज कुमार दूध लाने के लिए जैसे ही कार्यालय परिसर से बाहर निकले. तभी पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच-31 जाम
वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही बाढ़ अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ पूर्व में हत्या के आरोपी के घर पर चढ़ गई. यदि पुलिस अलर्ट नहीं होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बावजूद भी आक्रोशित भीड़ ने गुलाब बाग के पास एनएच-31 को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.