पटना(बाढ़):एक तरफ पूरे देशभर में दिवाली की धूम है, तो वहीं दूसरी तरफ कुम्हारों के दीपक से दमकती दीपावली पर चाइनीज लाइटों का ग्रहण लग गया है. दीपावली से दो-तीन महीने पहले जिन कुम्हारों को दम भरने की फुरसत नहीं मिलती थी. लेकिन अब धीमी चाक पर कुम्हारों की जिंदगी रेंगती नजर आ रही है.
बाढ़ अनुमंडल के कुम्हारों का कहना है कि पहले व्यवसाय चाइनीज झालरों के कारण ठप्प हो गया था. अब चाइनीज महामारी कोविड़-19 ने पूरी दुनिया को अपने चंगुल में दबोच रखा है. भले ही लॉकडाउन खुल गया है. लेकिन बाजार में खरीददारों के अभाव के बाद उनका धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है.