नई दिल्ली/पटना: बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री व बीजेपी नेता जनक राम (Janak Ram) ने बताया कि केंद्रीय खान मंत्रालय (Union Ministry of Mines) ने बिहार को चार खनिज ब्लॉक सौंपे हैं. गया, औरंगाबाद और सासाराम में स्थित ये खान क्रोमियम और पोटैशियम के हैं. केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी से मैंने मुलाकात की है. खनिज सर्वे के दस्तावेज उन्होंने मुझे दिए हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए चुनाव की तिथि घोषित, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
जनक राम ने कहा, 'पोटैशियम के तीन और क्रोमियम के 1 ब्लॉक दिए गए हैं. इसमें रोहतास में 10 वर्ग किलोमीटर का नड़वाडीह ब्लॉक, 8 वर्ग किलोमीटर में टीपा खनिज ब्लॉक और शाहपुर में 7 वर्ग किलोमीटर का ब्लॉक शामिल है. तीनों पोटैशियम के ब्लॉक हैं. वही, औरंगाबाद और गया में क्रोमियम के ब्लॉक हैं. यह करीब 8 वर्ग किलोमीटर का है.'