पटना: बिहार में नियुक्ति प्रक्रिया (Recruitment Of Assistant Engineers In Bihar) किस रफ्तार से चल रही है उसका सबसे बड़ा उदाहरण सहायक अभियंताओं की नियुक्ति का मामला है. बीपीएससी की ओर से सहायक अभियंताओं के 1241 पद पर चयन करने के बाद सरकार को सूची सौंपे लगभग 4 महीने हो चुके हैं लेकिन, अभियंताओं की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है. बीपीएससी ने सूची पथ निर्माण विभाग (BPSC Handed Over List To Road Construction Department) को सौंपा है, जो नोडल विभाग है. पथ निर्माण विभाग को ही अब सभी विभागों में अभियंताओं को उनके मेरिट और च्वाइस के आधार पर भेजना है.
यह भी पढ़ें-अच्छी खबरः 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़कर 794
बीपीएससी की ओर से 1241 अभियंताओं की चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगस्त में सूची सरकार को सौंपी गई थी. जो नियुक्ति प्रक्रिया की गई उसमें जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पीएचईडी और लघु जल संसाधन विभाग में खाली पदों को भरना है.
ये भी पढ़ें:BPSC 67वीं PT 23 जनवरी को होगी, खनिज विकास पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
बीपीएससी की ओर से जो 1241 सहायक अभियंताओं की जो सूची सौंपी गई है उसमें से 1188 अभियंताओं ने पथ निर्माण विभाग में नियुक्ति का पहला च्वाइस दिया है. 36 अभियंताओं ने भवन निर्माण विभाग में पहला चॉइस दिया है तो, वहीं 10 अभियंताओं ने जल संसाधन में अपना पहला च्वाइस दिया है जबकि 6 अभियंताओं ने योजना एवं विकास विभाग में अपना पहला च्वाइस दिया है.
कौन से विभाग में कितने सहायक अभियंताओं को भरा जाना है.
- जल संसाधन- 284
- योजना एवं विकास- 270
- ग्रामीण कार्य- 250
- पथ निर्माण- 236
- भवन निर्माण- 122
- पीएचईडी- 64
- लघु जल संसाधन- 31