बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विश्‍वविद्यालय में दो से पीजी और तीन दिसंबर से एमएड की परीक्षा

पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्रा ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज यानी स्नातकोत्तर 2019- 21 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही है.

patna
पटना

By

Published : Nov 6, 2020, 5:39 PM IST

पटना: कोरोना वायरस का कहर देखते हुए सभी विश्वविद्यालय और स्कूलों को बंद कर दिया गया था. वहीं, अब राज्य के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज यानी स्नातकोत्तर 2019- 21 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है.

पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज में परीक्षा
विश्वविद्यालय ने 2 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज में परीक्षा कराने की घोषणा की है. दोपहर 2 से 5 के बीच स्नातकोत्तर सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस बात की जानकारी पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्रा ने दी. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने जानकारी दी कि इमेज गिरी परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है. 2 दिसंबर से इमेज सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही है.

एमएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा
वहीं, 3 दिसंबर से एमएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मास्टर इन लॉ (एलएलएम) की बात करें तो सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच होगी. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 दिसंबर से शुरू हो रही है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षाएं द्वितीय पाली में मिल जाएगी या नहीं 2 से 5 के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details