पटनाः बिहार में चुनावी मौसम आते ही एक बार फिर से पोस्टरबाजी का दौर शुरू हो गया है. बिहार में पोस्टर वार की राजनीति काफी बढ़-चढ़कर बोलती है. इस बार पटना की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में लालू यादव और उनके 15 साल के कार्यकाल की धज्जियां उड़ाई गईं हैं.
पोस्टर में दिखाई गई भ्रष्टाचार और सूबे की बदहाली
राजधानी की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर में सबसे उपर पति-पत्नी की सरकार लिखा गया है, उसके बाद लालू यादव के राज्य में हुए आपराधिक मामलों, भ्रष्टाचार और सूबे की बदहाली को दिखाया गया है. पोस्टर में राजबल्लभ और शहाबुद्दीन को मुख्य अपराधी के रूप में दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर में ये भी कहा गया है कि पति-पत्नी की ये सरकार उनके लिए व्यापार की तरह थी और इसके सौदागरों को कोई लज्जा नहीं थी.
विपक्ष ने लालू की सरकार को अपराधियों का राज कहा
इस पोस्टर में लालू की सरकार को अपराधियों का राज कहा गया है. साथ ही लालू-राबड़ी के संरक्षण में 15 साल भ्रष्टाचार की सरकार बनी रही ये भी दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि पटना में लगाया गए इस पोस्टर पर किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है. लेकिन इसके बावजूद यह माना जा रहा है कि आरजेडी के विरोधियों ने यह पोस्टर लगवाए हैं. पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि आरजेडी शासनकाल में व्यवस्था खराब नहीं थी बल्कि व्यवस्था ही नहीं थी. साथ ही पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि जनता कहे पुकार के जब भी जी करता था कुछ करूं क्या करता डर लगता था कैसे उतारू सुख की यह गठरी कहां धरु डर लगता था.