पटना:जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम नीतीश कुमार प्रदेश की यात्रा पर हैं. आगामी 19 जनवरी को इस अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने इसको लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है, पटना में सभी जगह पोस्टर लगाए गए हैं.
मुख्यमंत्री की जल जीवन हरियाली यात्रा अंतिम चरण में है. यात्रा की समाप्ति के बाद पूरे प्रदेश में साढ़े 13 हजार किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके लिए पूरा सरकारी अमला लगा हुआ है. राजधानी पटना में मुख्य सचिवालय के सामने इको पार्क के अगल-बगल, न्यू पटना इलाका, गांधी मैदान जैसी जगहों पर विशाल पोस्टर लगाए गए हैं.