पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी (Lok Sabha Election 2024) केवल मजाक बनकर रह गया है. एक ओर सीएम हाथ जोड़कर कहते हैं कि ना ना मेरा नाम नहीं लीजिए ''मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है." वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के नेता जबरन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने पर तुले हुए हैं. आए दिन बिहार में तरह-तरह के पोस्टर सामने आते रहते हैं. नेता भी अपने बयान में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. कार्यक्रम में कार्यकर्ता नारे लगाते हैं कि ''देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'' हाल में पटना में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री दिखाया गया है.
Mission 2024: 'नीतीशे कुमार है..' CM के इनकार के बाद भी JDU कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं, पोस्टर में दिखाया अगला PM - सीएम नीतीश कुमार
बिहार के पटना में राजद का पोस्टर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. एक बार फिर नीतीश कुमार को जबरन उनके मर्जी के खिलाफ प्रधानमंत्री बना दिया गया है और देश के सारे विपक्ष नेता को अगल-बगल में खड़ा कर दिया गया है. पोस्ट में लिखा है '2024 का प्रधानमंत्री नीतीशे कुमार हैं'. पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तेजः जब से सीएम नीतश कुमार दिल्ली से लौटे हैं, तब से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तेज हो गई है. पटना में राजद कार्यालय के पास एक पोस्टर लगा है, जिसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया है. नीतीश के दोनों ओर विपक्ष के कई नेता हैं, जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी, केसीआर, हेमंत सोरेन, ललन सिंह, तेजप्रताप यादव, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित कई नेताओं को दिखाया गया है. स्लोगन भी लिखा गया है, जिसमे मोदी सरकार के नीति को लेकर कटाक्ष किया गया है.
पोस्टर में स्लोगन से BJP पर निशानाःपोस्टर के स्लोगन में अदानी अंबानी, गैस सिलेंडर और पेट्रोल के दाम, मंहगाई और भ्रष्टाचार. युवाओं के रोजगार को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है गया है. पोस्टर में लिखा है कि अबकी बार मोदी सरकार नहीं चलेगी, देश की जनता परेशान है. सरकार तानशाही कर रही है और विपक्ष को दबाना इनका काम रह गया है. इस तरह के तामन स्लोगन लिखे गए हैं. इस पोस्टर के लगने से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है.
राजद नेता ने लगाया है पोस्टरःबता दें कि राजद नेता पूनम राय ने यह पोस्टर लगाया है. पूनम राय अमनौर विधानसभा, सारण छपरा की रहने वाली है और महिला राजद की प्रदेश महासचिव हैं. उन्होंने इस पोस्टर को लगाया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बताया गया है. अब देखना है कि इस पोस्टर के बाद किस तरह की सियासत बिहार में दिखती है. खासकर भाजपा के लोग किस तरह की प्रतिक्रिया इसको लेकर देते है.