पटना: जदयू ने नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की पहले ही घोषणा कर रखी है. जदयू की तरफ से राजधानी पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी दिखाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक एक मार्च को बूथ स्तर पर विकास दिवस मनाने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें:विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
विकास कार्यों की चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के बहाने जदयू उन्हें विकास पुरुष के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है. पार्टी एक मार्च को विकास दिवस मनाने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने इसकी पहले ही घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के कार्यकर्ता 1 मार्च को बूथ स्तर पर नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे और संकल्प भी लेंगे.