पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' शुरू कर रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें तेजस्वी की यात्रा को आर्थिक उगाही यात्रा कहा गया है.
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के यात्रा को लेकर विरोधियों ने पोस्टर से हमला बोला है. हालांकि आधिकारिक रूप से कहीं भी जेडीयू का पोस्टर में जिक्र नहीं है. लग्जरी बस को लेकर जेडीयू नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. उसी बस को लेकर तेजस्वी की यात्रा को टारगेट किया गया है. पोस्टर में इसे आर्थिक उगाही यात्रा का नाम भी दिया गया है. पोस्टर के माध्यम से डीजल पंप वालों को भी सचेत रहने का सुझाव दिया गया है. जमीन को लेकर लालू यादव पर आरोप लगते रहे हैं उसका भी जिक्र पोस्टर में किया गया है.
इनकम टैक्स चौराहा पर लगा पोस्टर जेडीयू के निशाने पर तेजस्वी की यात्रा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, जेडीयू की तरफ से लगातार तेजस्वी के यात्रा हमला किया जा रहा है. इससे पहले तेजस्वी का हाईटेक बस विवादों के घेरे में आ चुका है. सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार बस खरीददारी को लेकर तेजस्वी को घेर चुके हैं. मदन पाल का डॉक्यूमेंट भी मीडिया को दिखाकर कह चुके हैं कि बस खरीददारी में भी तेजस्वी ने जालसाजी की है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट विवादों के घेरे में हाईटेक बस
जेडीयू नेता आरोप लगा चुके हैं कि नेता प्रतिपक्ष ने बिना डॉक्यूमेंट देखे ही कह दिया कि मदन पाल एक बड़ा व्यवसायी है. सारे प्रमाण पत्र हमारे पास मौजूद मदन पाल बीपीएल कार्ड धारी है. सरकारी राशन उठाता है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अनिरुद्ध यादव और मदन पाल से अवैध तरीके से बस की खरीददारी करवाई गई है. तेजस्वी यादव को इसका जवाब देना चाहिए राज्य की जनता यह जानना चाहती है.