बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पोस्टर वॉर' का घमासान हुआ और तेज, RJD ने नीतीश कुमार को बताया 'जनादेश का तस्कर' - बिहार में पोस्टर वार

एक और पोस्टर में बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के लिए बल थे. तो वहीं नीतीश कुमार पर लिखा गया है कि वो गरीबों के साथ दिखावा करके उनके साथ छल करते हैं.

poster war by RJD in patna
आरजेडी ने नीतीश को बताया जनादेश का तस्करी

By

Published : Jan 5, 2020, 2:45 PM IST

पटना:बिहार में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पोस्टर के जरिए आरजेडी और जेडीयू एक-दूसरे पर हमलावर है. वहीं, एक बार फिर आरजेडी ने पोस्टर के जरिये नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पोस्टर में कई तरह के नारे दिए गए हैं. इसमें लिखा गया है कि लालू प्रसाद यादव जनता के मददगार थे, तो वहीं नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया है कि नीतीश कुमार जनादेश का व्यापार करते हैं.

'नीतीश कुमार को बताया जनादेश का तस्कर'
दूसरे पोस्टर में लालू प्रसाद को जनसेवा का जनक बताया गया है. वहीं, नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उनके नाम के पास कुर्सी की सनक लिखी गई है. साथ ही लालू प्रसाद को बिहार की बेहतरी, तो वहीं नीतीश कुमार को जनादेश का तस्कर बताया गया है. तीसरे पोस्टर में बताया गया है कि लालू प्रसाद जनता के लिए भगवान थे और रहेंगे. वहीं, नीतीश कुमार को जनादेश का अपमान करते दिखाया गया है.

आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

बता दें कि 2015 में नीतीश कुमार महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़े थे. लेकिन कुछ ही महीने बाद उन्होंने गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ सरकार बना ली. इसलिए आरजेडी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:लालू यादव पर जेडीयू ने साधा निशाना, कहा- 'बिहार में अब होती है विकास की चर्चा'

'गरीबों के लिए बल थे लालू'
एक और पोस्टर में बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के लिए बल थे. तो वहीं नीतीश कुमार पर लिखा गया है कि वो गरीबों के साथ दिखावा करके उनके साथ छल करते हैं. इसके बाद के लगे पोस्टर में बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव एकता अखंडता का मंत्र देते हैं, जो हर वर्ग के लिए होता है. लेकिन वहीं नीतीश कुमार पर स्वार्थ, छल और षड्यंत्र करने का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details