बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'.. असली बेवफा तो नीतीश कुमार है', पटना में BJP- RJD के बीच पोस्टर वार - cm nitish kumar

बिहार की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है. अक्सर पोस्टर के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं. आरजेडी ने पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया तो बीजेपी ने भी करारा जवाब देते हुए लिख डाला "कभी आपका तो कभी हमारा यार है. असली बेवफा तो नीतीश कुमार है."

पटना में BJP RJD के बीच पोस्टर वार
पटना में BJP RJD के बीच पोस्टर वार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 5:04 PM IST

देखें वीडियो

पटना:बिहार की राजधानी पटना की दीवारों में बीजेपी और आरजेडी के बीच चल रही लड़ाई आप आसानी से देख सकते हैं. एक दूसरे पर तंज कसने वाले नारों से दीवारों को भर दिया गया है. पटना की प्रमुख सड़कों के किनारे, फ्लाईओवर की दीवारें जहां भी नजर दौड़ाएंगे आपको आरजेडी और बीजेपी की ओर से एक दूसरे परहमला करने वाले पोस्टर दिख जाएंगे.

पढ़ें- Bihar News: 'जीतेगा इंडिया, चक दे इंडिया' का पोस्टर लगते ही मिनटों में हट गया, JDU को इसकी जानकारी ही नहीं

बीजेपी-आरजेडी के बीच पोस्टर वार:बीजेपी ने अपने नारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को निशाना बनाया तो आरजेडी भी पीछे नहीं है. आरजेडी ने अपने पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए नारों से पटना की दीवारों को भर दिया है. आरजेडी ने अपने नारों के जरिए खुदको गरीबों, पिछड़ों,महिलाओं और अल्पसंख्यकों का हितैषी बताने की कोशिश भी की है.

बीजेपी-आरजेडी के बीच पोस्टर वार

बीजेपी ने दीवारों में लिखे ये नारे: बीजेपी की ओर से लिखे गए नारे में कहा गया है कि 'कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है.' वहीं एक दूसरे नारे में बीजेपी ने तेजस्वी यादव को टारगेट किया है और लिखा है 'डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया दसवीं.' वहीं भाजपा ने इंडिया गठबंधन को भी अपने निशाने पर लिया है और नारे में लिखा है 'घमंडिया गठबंधन ना नीति ना नीयत ना नेता. परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है.' साथ ही बीजेपी ने नीतीश सरकार पर भी हमला करते हुए नारा लिखा है 'दिया न शिक्षा न रोजगार पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार.'

आरजेडी का बीजेपी को करारा जवाब:बीजेपी के एक के बाद एक हमले का आरजेडी ने भी करारा जवाब दिया है. नारों के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. अपने नारे में आरजेडी ने लिखा है सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार. वहीं आरजेडी ने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया है. आरजेडी ने नारा दिया है बहुत सह चुके महंगाई की मार, अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार. वहीं आरजेडी ने अपने पोस्टर वार में गरीबों को भी जगह दी है और नारा लिखा है गरीबों का उपहास किया, मोदी सरकार ने गरीबों को निराश किया.

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासत गरमाई: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन और एनडीए गठबंधन एक दूसरे पर पोस्टर वार करके तंज कसना शुरू कर चुके हैं. यही कारण है कि राजधानी की सड़कों पर इस तरह के वॉल पेंटिंग देखने को नजर आ रही है. स्लोगन के जरिए भारतीय जनता पार्टी और राजद एक दूसरे पर वार करते नजर आ रहे हैं और तरह-तरह के स्लोगन पटना के सड़क के किनारे देखने को मिल रहे हैं. सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पटना के सड़कों पर वॉल पेंटिंग कराकर नीतीश सरकार पर तंज कसना शुरू किया था तो अब उस वॉल पेंटिंग के बगल में ही राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय जनता पार्टी पर स्लोगन के जरिए तंज कसना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details