लालू यादव के स्वागत में सजा पटना पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. लालू यादव के स्वागत की तैयारी जोर शोर से हो रही है. इस दौरान राजद कार्यकर्ता लालू यादव के स्वागत में पूरी ताकत लगा दिए हैं. पटना शहर में राजद कार्यालय के बाह बड़ा बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें एक पोस्ट चर्चा में है. यह पोस्टर राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. इस पोस्टर के माध्यम से लालू यादव का स्वागत किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःLalu Prasad Yadav के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला... अश्विनी चौबे बोले- उनका घर है..आते जाते रहते हैं..
लालू प्रसाद यादव का स्वागतःपोस्टर में लिखा है 'साहेब का स्वागत है' यानि लालू प्रसाद यादव का स्वागत है. लालू यादव के बिहार आने से यहां के नेता और कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है. पूरे राजद कार्यालय को सजाया गया है. वहीं साहेब का स्वागत है वाला पोस्ट चर्चा में आ गया है. इस पोस्टर में प्रेम कुमार लालू यादव को फुलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं. लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं और प्रेम कुमार उन्हें गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं.
विपक्षी एकता को मिलेगी धारः बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद पहली बार लालू यादव पटना आ रहे है. देश में विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पहले से जुटे हुए हैं. अब लालू यादव के आने से मुहिम और आगे बढ़ेगा. इधर आनंद मोहन पहले से रिहा हो चुके हैं. इस नजर से बिहार में सिसायी माहौल पूरी तरीके से गर्म हो गया है. पटना आते ही लालू यादव अपने नेताओं से बैठक करेंगे. जिसमें पार्टी के कामों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि हाल में राजद में कई जिलाध्यक्ष के साथ साथ कई जिम्मेदार लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई है.
शायराना अंदाज में स्वागतः सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे दिल्ली में रह रहे थे. अब पटना आ रहे हैं. इसको लेकर नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लालू यादव के बिहार आने पर राजद के प्रदेश सचिव भाई अरुण ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव के आने से हमलोग बहुत खुश हैं. वे हमारे भगवान हैं. भाई अरुण ने कहा कि 'मुझे खुशी मिली इतनी की मन में न समाए, पलक बंद कर लूं कहीं छलन न जाए'. शायराना अंदाज में अरुण ने लालू यादव का स्वागत किया.