पटना:आनंद मोहन के रिहाई के बाद अब पटना की सड़कों पर जेल में बंद प्रभुनाथ सिंह और अनंत सिंह को रिहा करने को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. विभिन्न सवर्ण संगठन अब प्रभुनाथ सिंह और अनंत सिंह को रिहा करने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर क्षत्रिय सेना द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में साफ साफ लिखा गया है की सवर्ण समाज के अधिकार को अनदेखी नहीं करें, स्वर्ण को चाहिए अधिकार नहीं चलेगा अत्याचार. अब समय आ गया है को प्रभु नाथ सिंह और अनंत सिंह जो जेल में बंद है उन्हे रिहा किया जाय.
पढ़ें- 10 साल की सजा सुनाए जाने पर बिफरे अनंत सिंह, कहा- 'ये सरकार का आदमी है'
अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग: क्षत्रिय सेना के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई हुई है, इससे समाज में खुशी है. जिस तरह सरकार ने यह कदम उठाया है वो काबिल-ए-तारीफ है.इस फैसले से खुशी है. लेकिन राज्य सरकार प्रभुनाथ सिंह और अनंत सिंह को भी रिहा करें. पोस्टर में जो स्लोगन लिखा गया है वो इस तरह है "आनंद मोहन को जेल से रिहाई. प्रभु नाथ सिंह को भी जेल से बरी करो भाई. अनंत सिंह के योगदान को क्यों भुलाओगे. क्या जेल से उनको नहीं लाओगे.