बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी हिंसा का बिहार कनेक्शन.. आरोपी के घर जहानाबाद में चिपकाया गया इश्तेहार - etv bharat

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा का कनेक्शन बिहार से जुड़ गया है. हिंसा के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. इसो लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम जहानाबाद पहुंची और इश्तेहार चिपकाया. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद में इश्तेहार चिपकाया
जहानाबाद में इश्तेहार चिपकाया

By

Published : Apr 24, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 7:01 PM IST

पटनाः दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में फरार चल रहे आरोपी रजा अंसारी के जहानाबाद घर पर इश्तेहार चिपकाया (Poster Pasted at Jehanabad house of Jahangirpuri Violence Accused) गया है. इश्तेहार चिपकाने के बाद हड़कंप मचा गया है. आरोपी ने सरेंडर नही किया तो घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. जहांगीरपुरी की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त को लेकर दिल्ली पुलिस बिहार में भी दबिश दे रही है. शनिवार की रात दिल्ली पुलिस की टीम बिहार के जहानाबाद पहुंची, जहां हिंसा मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया.

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसाः पांच आरोपियों की रिमांड आठ दिनाें के लिए बढ़ाई, चार को जेल

जहानाबाद का है आरोपीः बताया जाता है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में जहानाबाद का रजा अंसारी अभियुक्त है, जो फरार चल रहा है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस शनिवार रात जहानाबाद पहुंची और नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड स्थित रजा अंसारी के घर इश्तेहार चिपकाया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अगर सरेंडर नहीं किया तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. बताया जा रहा है कि जहानाबाद शहर के फिदा हुसैन रोड निवासी हासिम अंसारी का पुत्र रजा अंसारी पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा है और वह दिल्ली में हुई हिंसा का अभियुक्त है.

जानें क्या है पूरा मामलाः बता दें कि बीते शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर एक धार्मिक जुलूस के दौरान जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुछ अन्य लोग भी घायल हुए थे. सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई. हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की और कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. हालांकि घटना के बाद उत्तरी दिल्ली के इस इलाके में तनाव व्याप्त है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को इसी हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 नाबालिग को भी पकड़ा गया है. शनिवार को नौ आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 24, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details