ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्पूरी जयंती को लेकर जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, केंद्र सरकार से मांगे कई सवालों के जवाब - कर्पूरी जयंती समारोह

Karpoori Jayanti 2024: जदयू की तरफ से आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 7:12 PM IST

देखें वीडियो

पटना: 24 जनवरी को जदयू की ओर से पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदानमें कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यालय का पोस्टर बदल गया है. नीतीश कुमार और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर वाली पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाई गई है, जिसमें केंद्र सरकार से कई सारे सवालों के जवाब मांगे गए हैं और निशाना साधा गया है.

पोस्टर में पूछे गए कई सवाल: जदयू कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में कई सारे सवाल पूछे गए हैं. सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया यह सवाल पूछा गया है, फिर पूरे देश में जातीय जनगणना क्यों नहीं ? इसको लेकर भी सवाल किया गया है. साथ ही पिछड़ा और अति पिछड़ा की छात्रवृत्ति बंद क्यों है ? यह भी केंद्र से जवाब मांगा गया है.

कर्पूरी जयंती सफल बनाने में लगी पार्टी: पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सभी जदयू की तरफ से आयोजित होने वाली कर्पूरी जयंती समारोह को सफल बनाने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के स्तर पर भी बैठक हुई थी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के स्तर पर लगातार बैठक हो रही है. वहीं फिर से बैठक करने का दिशा निर्देश दिया गया है.

भीम संसद में उमड़ी थी भीड़: जदयू की ओर से हाल ही में वेटरनरी कॉलेज मैदान में भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो काफी सफल रहा. नीतीश कुमार भी भीड़ देखकर गदगद हो गए थे. उसके बाद ही कर्पूरी जयंती वेटरनरी कॉलेज मैदान में भव्य तरीके से मनाने का फैसला लिया गया. हालांकि कार्यक्रम को पहले बीच में रद्द कर दिया गया था और जिला स्तर पर मनाने की तैयारी थी लेकिन अब फिर से कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया.

पढ़ें:Karpoori Jayanti: कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा बापू सभागार, भीड़ से गदगद हुए नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details