पटना: महिला दिवस के मौके पर आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर आज एक पोस्टर लगा दिखा, जिसमें लिखा गया है कि आरजेडी प्रदेश महासचिव निराला यादव महिलाओं के साथ उत्पीड़ित करते हैं. साथ ही पर्चा में प्रदेश महासचिव को बर्खास्त करने की भी मांग की गई है. वहीं, अभी तक पोस्टर लगाने वाले के नाम का खुलासा नहीं हो सका है.
महिला दिवस के दिन RJD दफ्तर के बाहर लगा पर्चा, प्रदेश महासचिव पर महिला के साथ उत्पीड़न का आरोप
महिला दिवस के अवसर पर आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक पर्चा लगाया गया है. इस पर्चे में लिखा है कि आरजेडी के प्रदेश महासचिव निराला यादव महिलाओं के साथ उत्पीड़ित करते हैं. हालांकि पर्चा लगाने वाले का नाम का अभी तक पता नहीं चल सका है.
प्रदेश महासचिव पर लगाया गया आरोप
बताया जाता है कि आरजेडी महिला मोर्चा की सदस्य ने ही ये पर्चा लगाया है. वैसे रविवार के दिन राजद कार्यालय बंद रहता है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की देखरेख में राजद में अनुशासन की बात कही जाती है, लेकिन जिस तरह से आज पोस्टर लगाकर आरजेडी के प्रदेश महासचिव पर आरोप लगाया गया है, इससे जरूर ये बात निकलकर आ रही है कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है.
पर्चा लगाने वाले के नाम का पता नहीं
फिलहाल आरजेडी कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर ये पर्चा किसने लगाया है? ये भी सवाल है और क्यों वो सामने नहीं आता है ये भी एक सवाल है. अब देखना ये है कि इस पोस्टर लगने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश महासचिव निराला यादव पर क्या कार्रवाई करते हैं.