पटना: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में देश के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग सड़कों पर उतर आगजनी कर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. लोग अब पोस्टर के जरिए भी अपना विरोध जता रहे हैं. खास बात ये है कि निशाने पर सीएम नीतीश कुमार हैं. राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने वाले पोस्टर लगाए गए हैं.
पूरा शहर रातोंरात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर से पट गया है. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को लापता बताया गया है. इसमें नीतीश कुमार की फोटो भी लगी हुई है. इन पोस्टरों में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) पर नीतीश कुमार के मौन रहने पर भी निशाना साधा गया है.