पटनाः आचार संहिता लागू होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला प्रशासन की ओर से त्वरित रूप से शहर के सभी पोस्टर-बैनर हटाने के निर्देश दिए गए है. जिसके चलते आचार संहिता के दायरे में आने वाले सभी पोस्टर को हटाने की कवायत शुरू हो गई है.
आचार संहिता लगने के बाद अब उसकी सख्ती से पालन करने की तैयारी तेज हो गई है. आचार संहिता लगने ही जिले में पोस्टर बैनर हटाने का दौर शुरू हो गया है. निर्देश मिलने के साथ ही नगरपालिका दस्ते ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे बैनर, पोस्टर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.